यूपी पुलिस को मिले 299 नए दारोगा, CM योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा- अपराधों का त्वरित निवारण आपका दायित्व है!


आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस एकेडमी पहुंचे हैं. जहाँ उन्होंने पासिंग आउट परेड के बाद दारोगाओं को सम्मानित किया. मुरादाबाद में सीएम योगी के रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. रविवार को सुबह 9:34 बजे मूंढापांडे हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री का विमान उतरा था. जिसके बाद वो सीधे पुलिस एकेडमी गये थे.


सीएम ने दारोगाओं को दी शुभकामना


मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ आज अपने मुरादाबाद (Moradabad) दौरे पर हैं. जहां की पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित हुई थी. मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु दारोगाओं की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. दारोगा के इंडोर व आउट डोर प्रशिक्षण की विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 27 प्रशिक्षु दारोगाओं को सम्मानित करते हुए शुभकामना भी दीं.


इसके बाद सीएम ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, उत्तरप्रदेश बड़ा राज्य है. कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौती है. ढाई साल में प्रदेश सरकार ने बहुत कुछ करके दिखाया है. हाल ही में अयोध्या फैसले के बाद शांति व्यवस्था पुलिस के सहयोग से ही संभव हुई है. दारोगा आमजन के विश्वास पर यदि खरा उतरने का प्रयास करेंगे तो इससे यूपी का समग्र विकास होगा.


मुख्यमंत्री के दौरे के चलते आइजी रमित शर्मा, डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी अमित पाठक के अलावा एसपी सिटी अमित कुमार आनंद सुरक्षा व्यवस्था संभाले थे.


इतने दारोगा हुए सफल 


बता दें कि मुरादाबाद की डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में 302 दारोगा बीते 15 माह से प्रशिक्षरत हैं. प्रशिक्षणरत दारोगा में 281 प्रशिक्षु मृतक आश्रित हैं. शेष 21 प्रशिक्षु वर्ष 2011 बैच के दारोगा हैं. नवंबर माह में प्रशिक्षण सत्र पूरा होने के बाद आंतरिक व वाह्य प्रशिक्षण की परीक्षाएं आयोजित की गईं. इसमें 299 दारोगा सफल हुए. तीन प्रशिक्षु असफल घोषित हुए हैं.


Popular posts
23 नवंबर अखिल भारतीय हिंदू महासभा महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी के नाम पूरे भारत से एवं भोपाल जिला कलेक्टर महोदय को जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करवाने के लिए आवेदन देंगे अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित शिव कुमार भार्गव प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें उन्होंने बताया कि अगर भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो तो उसके क्या-क्या फायदे हैं
Image
पढ़ने की खुशी वापस लाना एयरटेल और जगरनाट ने e-books का एक्सेस मुक्त करने की घोषणा की लाकडाउन के दौरान जब पूरे देश की जनता घर में हो तब पाठक रीड इंडस्ट्री के तहत कई शैलियों में सिर्ष लेखकों की किताबों के साथ मोनोटोनी खत्म कर सकते हैं नई दिल्ली 27 मार्च 2020 भारत की सबसे बड़ी एकीकृत टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज अपने ई बुक प्लेटफॉर्म जगरनाट एयरटेल पाठकों के लिए मुफ्त सुविधा दी चिक्की सरकार ने कहा हमने जगरनाट की शुरुआत बदलते भारत के लिए यही समय है कि कोरोनावायरस और लाकडाउन के कारण अपनी स्क्रीन पर अधिक से अधिक समय बिताने वाले लोग के लिए कुछ मौलिक और काल्पनिक करने की जरूरत बहुत दृढ़ता से महसूस करते हैं ई बुक्स और उपन्यासों की एक विस्तृत श्रृंखला है जिसमें प्रेम और रोमांस व्यवसाय इतिहास और फिटनेस आहार अध्यात्मिकता और क्लासिक जैसे किताबें उपलब्ध हैं
Image
लॉकडाउन नॉस्टेल्जिया / दीया मिर्जा को याद आया 'काफिर' की शूटिंग का पहला दिन, वीडियो में बताया -6 डिग्री में की थी शूटिंग
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय संगठन श्री जय घोष महाराज जी एवं प्रदेश प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह राजपूत जी अध्यक्ष संजय सिंह रघुवंशी एवं प्रदेश संयोजक भूपेंद्र जी प्रदेश महामंत्री राम बृजेश तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के सुनील महेश्वरी जी द्वारा नियुक्ति की गई
Image
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के मंत्री कमल पटेल जी के साथ मंत्रालय में नामदेव विकास परिषद के संरक्षक अवध जी नामदेव आदि के साथ उपस्थित इस करो ना महामारी के कारण दर्जी समाज में आर्थिक संकट पर विस्तृत चर्चा एवं विश्वास दिला कर कहा कि दर्जी समाज को इस विकट परिस्थिति में हर संभव मदद करेगी इस कार्यक्रम में मंत्री जी के साथ प्रमुख सचिव मनीष जी रस्तोगी नीरज जी रामाजी धुर्वे अपर सचिव मनीष जी पांडे आदि अधिकारी उपस्थित रहे
Image