सभी ओबीसी,एससी,एसटी संगठनो के सदस्यो से अनुरोध है कि कल 25 नवंबर को सुबह समय 11:00 बजे स्थान उत्कृष स्कूल के पास एससी एसटी ओबीसी के संयुक्त तत्वाधान में रामदेव द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदय प्रधानमंत्री महोदय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा जाना है इस प्रदर्शन में एससी एसटी ओबीसी के संगठनों द्वारा एवं जिसमें मुख्य रूप से भीम आर्मी,पिछड़ा समाज क्रांति सेना, PS-5, नाजी एवं अपाक्स तथा अजाक्स एवं खैरवार समाज,कलार समाज,तेली समाज,अहिर समाज,गौड़ समाज,पनिका समाज अहिरवार समाज, कोल समाज तथा पिछड़ा वर्ग समाज के लोग संयुक्त मोर्चा में इकट्ठा होकर संवैधानिक दायरे में रहते हुए ज्ञापन सौंपा जाना है कृपया अनुरोध है कि आप इनको प्रदर्शन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें तथा आर्थिक एवं मानसिक रूप से सहयोग करते हुए इन्हें बैढ़न में आने के लिए प्रेरित करें
सभी लोग......................... . आपका साथी . सुनील कुमार जायसवाल संभागीय प्रमुख . . संयुक्त मोर्चा संभाग-रीवा
वैढन चलो वैढन चलो