सिंगरौली (बैढ़न) एस्सार बंधौरा के लिए जा रहे कोयला लोड ट्रिपटेलर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें मौके पर गिरे युवक को कुचलते हुए ट्रिपटेलर चालक भाग निकला
घटना कि खबर लगते ही आक्रोशित लोगों कि खासा भीड़ मौके पर आ जमी तथा घटना को लेकर जाम लगा दिया सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने मृतक अरुण पनिका निवाशी असनी थाना माड़ा के शव का पंचनामा तैयार कर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए पुलिस ने देर रात आवागमन सामान्य कराया
बताया जाता है कि मृत यूवक अरुण पालिका जयंत परियोजना के संविदा एजेंसी में काम करता था एवं रोजाना की तरह अपने गृह ग्राम असनी जा रहा था कुछ माह पूर्व हि उसकी सादी हुई थी इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार व मोहल्ले में मातम का माहौल बना हुआ है