सिंगरौली (बैढ़न) अवैध कारोबारियों वारंटियों सहित विभिन्न अपराध में लिप्त रहे करीब दर्जन भर बदमाशों को पकड़ने में बरगवां पुलिस को सफलता मिली है क्षेत्र में असामाजिक कार्य में जुट आराजक तत्वों के विरुद्ध जारी कार्रवाई से आम लोगों ने राहत कि सांस ली है वहीं गोरखधंधे में शामिल कारोबारियों में भय का माहौल बन रहा है
एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में बुधवार गुरुवार को की गयी कार्रवाई में कूएं से मोटर चोरी करने वाले अर्जुन साकेत निवासी डगा व जमीन खरीदी में फर्जीवाडा़ करने वाले अनिरुद्ध साकेत बाघाडीह अनिल सोनी जियावन को गिरफ्त में लेते हुए 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ मझौली निवासी ललन केवट व उज्जैनी निवासी विजय सेन के कब्जे से 28 पाव देशी शराब जप्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है
एएसपी प्रदीप शेंडे व एसडीओपी केएस द्विवेदी के सतत देखरेख में पांच वारंटियों कि गिरफतारी की गई बीते एक सप्ताह से अवैधानिक कार्यों में जुटे कारोबारियों के विरुद्ध जारी कार्रवाई से अराजक तत्वों में भय का माहौल बन रहा है
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर उपेंद्रमणी शर्मा एएसआई डीआर सिंह सुरेंद्र यादव हरीनाथ सिंह उईके प्र.आ. संतोष सिंह संजीत सिंह उमेश अग्निहोत्री अरविंद चतुर्वेदी हामिद खान रामचरण सतनामी पप्पू सिंह आरक्षक संजय सिंह परिहार वीके सिंह गहरवार शामिल रहे
अवैध कारोबारियों वारंटियों सहित फरार जालसाज दबोचे गए, विभीन्न घटना दर्जन भर बदमाशों का चालान,,!! बरगवां पुलिस कि कार्रवाई, भारी मात्रा में पकड़ाई अवैध शराब अभियान जारी,,!!