साफ सफाई व कार्यवाही रजिस्टर के संचालन संबंधी जानकारी ली
सिंगरौली (बैढ़न)। नवानगर पुलिस महानिरीक्षक रीवा चंचल शेखर गुरुवार सुबह नवानगर थाने का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए, कार्यवाही रजिस्टर के संचालन संधारण संबंधी जानकारी ली।
इसके पूर्व आईजी श्री शेखर को थाना परिसर में सलामी दी गई,
तदुपरांत प्रभारी एसपी प्रदीप शेंडे, सीएसपी अनिल सोनकर एवं आर.आई आशीष तिवारी सहित निरीक्षण में पहुंचे आईजी श्री शेखर ने इस मौके पर शांति व्यवस्था एवं महिला एवं बाल अपराध संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेने एवं शीघ्र निस्तारण की बात कही तथा बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए प्रधान आरक्षक सहित उनके सहायकों को शाबासी देते हुए एक-एक हजार ईनाम कि घोषणा की इस मौके पर टीआई यूपी सिंह सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।