सिंगरौली - बैढन 7 माह की गर्भवती महिला सुनीता पाण्डेय पति अरुण पाण्डेय उम्र 22 वर्ष मूल निवासी घोघरा, चितरंगी फ़िलहाल निवासी ग्रिनहाट, विन्ध्यनगर के हैं जो रक्तस्त्राव होने के कारण जिला चिकित्सालय बैढन में उपचार चल रहा था | वही कल जिला अस्पताल में भर्ती उक्त महिला को रक्त चढ़ाया गया था और उसके पति अरुण पाण्डेय दिकड़ी मजदूरी का कार्य करते है जिनको जिला अस्पताल के डॉ यू0के0 सिंह द्वारा अस्पताल के बाहर प्राइवेट क्लिनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर में भेजा गया था और जिनमे अल्ट्रासाउंड सेंटर राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढन के पूर्व साइड स्थित क्लिनिक के डॉ द्वारा यह कहा गया कि आधार कार्ड और 500 रूपये लाओगे तो तभी अल्ट्रासाउंड होगा और बताते हैं कि महिला के परिजन को गुमराह भी करते है तभी सुबह से शाम हो गया अल्ट्रासाउंड करवाने हेतु यहाँ वहा पति अरुण पाण्डेय अपने गर्भवती पत्नी एवं बच्चे को लेकर के पैदल इधर उधर भटकते हुये लोगो से गुहार लगाते दिखे और कई सुनने देखने वाला नही है
वही गर्भवती महिला का न तो आधार कार्ड न ही निर्वाचन परिचय पत्र है ऐसे में अल्ट्रासाउंड डॉ द्वारा बताया जा रहा है कि अल्ट्रासाउंड होना असंभव हैं