लद्दाख / पेनगॉन्ग लेक में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग पर चीन को ऐतराज, फ्लैग मीटिंग के बाद टकराव खत्म

लद्दाख / पेनगॉन्ग लेक में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग पर चीन को ऐतराज, फ्लैग मीटिंग के बाद टकराव खत्म



 


जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए। सेना के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को भारतीय सैनिक पेनगॉन्ग लेक के उत्तरी हिस्से में पेट्रोलिंग पर निकले थे, जिसका चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने विरोध किया। इसके बाद दोनों सेनाओं के बीच तनाव कम करने के लिए ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग हुई। इसमें चीनी सैनिक पीछे हटने के लिए तैयार हो गए और टकराव खत्म हुआ। चीन लगातार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) का उल्लंघन करता रहा है। उसके सैनिकों ने पिछले साल जुलाई में लद्दाख के उत्तरी हिस्से में घुसपैठ कर तंबू लगा दिए थे।


भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा है कि हमारे जवान भारतीय सीमा में थे। इसलिए चीन की आपत्ति के बाद भी वहां डटे रहे। पेनगॉन्ग लेक का काफी हिस्सा विवादित है। इसका दो तिहाई हिस्सा चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है। बाकी भारतीय सीमा में है। इस झील की सीमा की लंबाई करीब 134 किलोमीटर है। चीन को झील के उत्तरी हिस्से में भारतीय जवानों की मौजूदगी पर ऐतराज था। दोनों सेनाओं के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में चीनी पीछे हटने को तैयार हो गया।


चीन सीमा के पास अक्टूबर में 5 हजार भारतीय जवान युद्धाभ्यास करेंगे
सेना की 17 माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स के पांच हजार से अधिक जवान अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश की चीन से सटी सीमा के पास युद्धाभ्यास करेंगे। हाल ही में थल सेना और वायु सेना की चार कॉर्प्स को मिलाकर 17 माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स का गठन किया गया है। इन जवानों को बाद में देश की पूर्वी सीमा पर तैनात किया जाना है। चीन की सीमा पर पहली बार इस तरह का युद्धाभ्यास होगा। सूत्रों ने बताया कि 17 माउंटेन कॉर्प्स का गठन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की सैन्य नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत किया गया है। माउंटेन कॉर्प्स को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए इसमें एक यूनिट इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स (आईबीजी) की बनाई जाएगी। इसका उद्देश्य युद्धाभ्यास को अधिक प्रभावी बनाना है।


कश्मीर मुद्दे पर चीन पाकिस्तान के साथ


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का चीन विरोध कर रहा है। वह कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का साथ दे चुका है। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में साफ कर चुके हैं कि जब जम्मू-कश्मीर की बात होगी तो उसने पाक के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) और चीन के कब्जे वाला अक्साई चीन भी शामिल होगा। ये दोनों क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के अभिन्न अंग हैं।


Popular posts
23 नवंबर अखिल भारतीय हिंदू महासभा महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी के नाम पूरे भारत से एवं भोपाल जिला कलेक्टर महोदय को जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करवाने के लिए आवेदन देंगे अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित शिव कुमार भार्गव प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें उन्होंने बताया कि अगर भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो तो उसके क्या-क्या फायदे हैं
Image
पढ़ने की खुशी वापस लाना एयरटेल और जगरनाट ने e-books का एक्सेस मुक्त करने की घोषणा की लाकडाउन के दौरान जब पूरे देश की जनता घर में हो तब पाठक रीड इंडस्ट्री के तहत कई शैलियों में सिर्ष लेखकों की किताबों के साथ मोनोटोनी खत्म कर सकते हैं नई दिल्ली 27 मार्च 2020 भारत की सबसे बड़ी एकीकृत टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज अपने ई बुक प्लेटफॉर्म जगरनाट एयरटेल पाठकों के लिए मुफ्त सुविधा दी चिक्की सरकार ने कहा हमने जगरनाट की शुरुआत बदलते भारत के लिए यही समय है कि कोरोनावायरस और लाकडाउन के कारण अपनी स्क्रीन पर अधिक से अधिक समय बिताने वाले लोग के लिए कुछ मौलिक और काल्पनिक करने की जरूरत बहुत दृढ़ता से महसूस करते हैं ई बुक्स और उपन्यासों की एक विस्तृत श्रृंखला है जिसमें प्रेम और रोमांस व्यवसाय इतिहास और फिटनेस आहार अध्यात्मिकता और क्लासिक जैसे किताबें उपलब्ध हैं
Image
लॉकडाउन नॉस्टेल्जिया / दीया मिर्जा को याद आया 'काफिर' की शूटिंग का पहला दिन, वीडियो में बताया -6 डिग्री में की थी शूटिंग
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय संगठन श्री जय घोष महाराज जी एवं प्रदेश प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह राजपूत जी अध्यक्ष संजय सिंह रघुवंशी एवं प्रदेश संयोजक भूपेंद्र जी प्रदेश महामंत्री राम बृजेश तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के सुनील महेश्वरी जी द्वारा नियुक्ति की गई
Image
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के मंत्री कमल पटेल जी के साथ मंत्रालय में नामदेव विकास परिषद के संरक्षक अवध जी नामदेव आदि के साथ उपस्थित इस करो ना महामारी के कारण दर्जी समाज में आर्थिक संकट पर विस्तृत चर्चा एवं विश्वास दिला कर कहा कि दर्जी समाज को इस विकट परिस्थिति में हर संभव मदद करेगी इस कार्यक्रम में मंत्री जी के साथ प्रमुख सचिव मनीष जी रस्तोगी नीरज जी रामाजी धुर्वे अपर सचिव मनीष जी पांडे आदि अधिकारी उपस्थित रहे
Image